सभी कर्मियों और पार्षदों के रक्तचाप की हुई जांच, हाइपरटेंशन रोग से ग्रसित लोगों को दी गई दवाइयां
भागलपुर,आज नगर निगम भागलपुर में वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे को लेकर एक स्वास्थ्य जांच शिविर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगर आयुक्त योगेश सागर मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल उप मेयर डॉक्टर सलाउद्दीन अहसन थे, वही आज वर्ल्ड हाइपरटेंशन डे को लेकर निगम के सभी कर्मियों एवं पार्षदों का बीपी जांच किया गया साथ ही सवों को उपचार की सलाह दी गई साथ ही साथ इससे बचने के कई नुस्खे बताए गए, खासतौर पर नमक का कम सेवन करना ,योगा एवं व्यायाम करने धूम्रपान से दूर रहने और मोबाइल का कम से कम उपयोग करने की सलाह दी गई।
वहीं डॉक्टर प्रणव ने सभी निगम कर्मियों एवं पार्षदों की रक्तचाप की जांच की साथ ही दवाइयां भी दी गई।
वहीं मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल ने भी कई कर्मियों की बीपी की जांच की और लोगों से कहा की यह एक साइलेंट किलर है इसलिए अपने दैनिक दिनचर्या में बदलाव करें, योगा करें, व्यायाम करें, मेडिटेशन करें वहीं उन्होंने कहा कि अगर निगम कर्मी स्वस्थ रहेंगे तभी हमारा शहर स्वस्थ रहेगा इसको लेकर यह पहल की गई है।