- राहगीरों और आम लोगों पर एकाएक हमलावर हो गया कुत्ता
नवगछिया के नया टोला में एक आवारा कुत्ते का आतंक लोगों के सिर चढ़ कर बोल रहा है. लोगों का चलना फिरना भी मुहाल हो गया है. बुधवार को भी आवारा कुत्ता नवगछिया नगर परिषद के आश्रय स्थल के पास हमलावर हो गया और पांच स्थानीय लोगों, राहगीरों को काट कर घायल कर दिया. घायल लोगों में नया टोला निवासी संजय मलिक, उसके पुत्र 10 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार, राजेंद्र कॉलोनी नवगछिया के अनंत कुमार, उजानी नवगछिया की सुनीता देवी और महदतपुर निवासी मानव कुमार है. कुत्ता काटने के तुरंत बाद सभी घायलों का इलाज नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में कराया गया है.
चिकित्सकों ने सभी लोगों को निरंतर इलाजरत रहने की सलाह दी है. जबकि सबों की हालत खतरे से बाहर है. स्थानीय लोगों ने बताया कि दोपहर बाद आश्रय स्थल के पास से जो भी गुजर रहा था, कुत्ता उस पर हमला कर देता था. कई लोगों ने भाग कर जान बचायी है तो कई आंशिक रूप से घायल लोग कुत्ता काटने के बाद निजी स्तर पर इलाज करवा रहे हैं. घायल सुनीता देवी ने बताया कि रास्ता चलने के क्रम में कुत्ता उस पर हमलावर हो गया. वह गिर गयी और बेहोश हो गयी.
कुत्ते ने उसके आंख और हाथ के पास काट लिया है. 10 वर्षीय बच्चा विक्की की हालत भी काफी खराब हो गयी थी. घटना के बाद से वह लगातार डरा हुआ है. इधर नया टोला के स्थानीय लोगों ने बताया कि विगत 10 दिनों से कुत्ता पागल हो गया है. वह पालतू नहीं है लेकिन काफी हिष्ट पुष्ट आवारा कुत्ता है. वह अब तक 20 से अधिक राहगीरों को काट चुका है. स्थानीय लोगों ने नगर परिषद और वन विभाग से मामले में कार्रवाई करते हुए कुत्ते को नियंत्रित करने की मांग की है.