खरीक थाना क्षेत्र के जमालदीपुर में बेखौफ अपराधियों ने दलित महिला के घर पर चढ़कर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया.
इस संदर्भ में पीड़ित महिला के खंतरा देवी पति उपेंद्र पासवान जमालपुर के बयान पर खरीक थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है जिसमें लत्तीपुर जमालदीपुर के कैलाश चौधरी,गोरे यादव, पिंटू मंडल को अनुसूचित जाति जनजाति अधिनियम के तहत महादलित परिवार को उत्पीड़ित करने जान मारने की नियत से गोली फायर करने का आरोप लगाते हुए नामजद किया है.
अपराधियों द्वारा गोलीबारी किए जाने से गोलीबारी की घटना से दलित परिवार सहमे हुए हैं. पीड़ित दलित महिला ने खरीक पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है. पीड़ित महिला ने बताया कि आरोपित लोग दबंग किस्म के अपराधी है सभी मुझे और मेरी बेटी को जान मारने की नीयत से घर पर हमला किया और जाति सूचक शब्द का प्रयोग किया सभी लोग मेरे बेटे को खोज रहे थे.
घर पर मेरा लड़का नहीं मिलने पर सभी अपराधियों ने जान मारने की नीयत से ताबड़तोड़ गोली फायरिंग शुरू कर दी.हम लोगों ने भागकर जान बचायी.
इस संदर्भ में पूछे जाने पर खरीक थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि इस संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.