परबत्ता थाना क्षेत्र के विक्रमशिला पुल के पोल नवर 19 के पास हुए सड़क दुर्घटना इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के छोटी वार्ड नंबर 13 परबत्ता निवासी लक्ष्मीपुर उच्च विद्यालय इस्माईलपुर के प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार जलज 44 वर्ष की मौत हो गई है.
दुर्घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुचीं परबत्ता पुलिस ने शिक्षक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने दुर्घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दिया. सूचना मिलने पर मृतक के परिजन नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुचें. जहां पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौप दिया.
दुर्घटना के संदर्भ में पुलिस ने बताया कि किसी अज्ञात वाहन द्वारा धक्का मार दिए जाने के कारण गंभीर रूप से घायल होने के कारण इसकी मौत हो गई है. मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक शिक्षक राजेश पिता व अपने परिवार के अन्य सदस्यों के लिए दवाई लाने के लिए बजाज सिटी हंड्रेड गाड़ी से भगालपुर के लिए निकला था.
घर से निकलने के बाद वह जैसे ही पुल पर पर पहुचा तो इसी दौरान पीछे से चल रहे अज्ञात वाहन ने धक्का मार दिया. दुर्घटना के बाद वह गंभीर रूप से घायल हो गए और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. मृतक शिक्षक राजेश अपने पांच भाईयों में सबसे बड़ा था.
राजेश की मौत से उनकी पत्नी रेखा देवी का रो रो कर बूरा हाल है. अस्पताल में उनके रुदन से हर किसी की आंखे नम हो जा रही थी. जिसे उसे साथ की महिलाएं ढांढस बंधा रही थी. मृतक के एक पुत्र एवं दो पुत्र है. बड़ा पुत्र दुर्गेश कुमार 16 वर्ष का है एवं पुत्री सितारा कुमारी, सीता कुमारी है। तीनो बच्चे अभी पढ़ाई कर रहे है.
राजेश की मौत से तीनों बच्चों के सर से पिता का साया उठ गया है. पिता की मौत से तीनों बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है. इस घटना से परिजन गहरे सदमे में चले गए हैं. इधर शिक्षक की मौत से छोटी परबत्ता गांव में भी मातम का माहौल छाया हुआ है.