- नवगछिया समेत कोसी पार में वट सावित्री व्रतियों ने पति की लंबी उम्र के लिए की पूजा अर्चना
नवगछिया के विभिन्न जगहों पर वट सावित्री पूजा आस्था और श्रद्धा के माहौल में मनाया गया. नवगछिया शहर के विभिन्न स्थलों नया टोला, चैती दुर्गा स्थान, मक्खातकिया समेत कोसी पार ढोलबज्जा के भगवानपुर में सीमावर्ती क्षेत्र की सैकड़ों सुहागिन महिलाओं ने वट वृक्ष के नीचे तथा घरों में भी वट की डाल लगा कर पूजा की और भगवान से अपने पति की दीर्घायु व सुख समृद्धि की कामना की.
आस्था के साथ मनाए जाने वाला पर्व वट सावित्री की पूजा शनिवार को धूमधाम से संपन्न हुआ. ज्येष्ठ कृष्ण अमावस्या के दिन सुहागन महिलाओं द्वारा वट सावित्री का व्रत रखा जाता है. शास्त्रों के अनुसार इस दिन व्रत रख कर वट वृक्ष के नीचे सावित्री सत्यवान और यमराज की पूजा करने से पति की आयु लंबी होती है और संतान सुख की प्राप्ति होती है. मान्यता है की सावित्री ने यमराज के फंदे से अपने पति सत्यवान के प्राणों की रक्षा की थी.
हिन्दू धर्म के अनुसार वट सावित्री व्रत पूजन सुहागिनों का महत्वपूर्ण पर्व है. ढोलबज्जा के भगवानपुर स्थित वट वृक्ष के नीचे सीमावर्ती जिलों की व्रती सुबह से ही दूर-दूर से आकर पूजा अर्चना की. इस दौरान व्रतियों के बीच सेल्फी लेने का भी क्रेज छाया रहा. पंडित अजीत कुमार पांडेय ने बताया कि यह पर्व पति पत्नी के रिश्ते को अटूट करता है तो दूसरी तरफ यह हमें प्रकृति प्रेम की भी सीख देता है.