नवगछिया – मक्खातकिया के बबलू भगत के परिजनों ने मद्य निषेद विभाग के अधिकारियों पर गांजा बरामदगी के नाम पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. बबलू के भाई डब्लू ने कहा कि गुरुवार को विभाह द्वारा छापेमारी की गयी थी. सभी स्थानीय लोगों के सामने छापेमारी की जा रही थी, जिसमें कुछ भी बरामद नहीं हुआ. फिर भी विभाग के अधिकारी बबलू को लेकर नवगछिया स्थित मद्यनिषेद थाना चले गए. जब बबलू का भाई डब्लू भगत जानकारी लेने थाना गया तो उसे दो थप्पड़ मार कर भगा दिया गया.
इसके बाद डब्लू भगत ने पूरी जानकारी लोजपा नेता सुरेश भगत को दी. डब्लू का मोबाइल भी पुलिस ने जब्त कर लिया था. इसलिये जब डब्लू के मोबाइल पर फोन किया गया तो बार बार फोन काट दिया गया. काफी प्रयास के बाद जब फोन उठाया गया तो पूरी जानकारी नहीं दी गयी. मद्य निषेद विभाग के अधिकारियों कहना है कि बबलू के पास से एक गांजा का पुड़िया बरामद किया गया है. जबकि परिजनों का कहना था कि बबलू के पास खैनी का पुड़िया बरामद किया गया था.
इधर लोजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुरेश भगत का कहना है कि मद्य निषेद विभाग द्वारा घूस बबलू को छोड़ने के लिये घूस की मांग भी की गयी है. श्री भगत ने कहा कि कुछ दिन पहले भी मद्य निषेद विभाग के अधिकारियों की तानाशाही के खिलाफ नोनियापट्टी में स्थानीय लोगों ने मद्य निषेद विभाग की पुलिस को खदेड़ दिया था.
थाना खुलने से पहले ही यह हाल है तो थाना खुलने के बाद क्या होगा. श्री भगत ने चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर विभाग अपने तानाशाही रवैये में सुधार नहीं करता है तो लोजपा रामविलास पार्टी उग्र आंदोलन करने को बाध्य हो जाएगी. उत्पाद अधीक्षक संजय कुमार ने बताया कि मामले की जानकारी उन्हें नहीं है. मामले में जानकारी लेकर वे कानूनी कार्रवाई करेंगे.