नवगछिया नगर परिषद में सोमवार को उपयोग किए जा चुके बेकार वस्तु का संग्रह कर उसका रिसाइकल और रीयूज करने के लिए ट्रिपल आर सेंटर की स्थापना की गई. सेंटर का उद्घाटन नगर परिषद की सभापति प्रीति कुमारी द्वारा फीता काट कर किया गया. इस अवसर पर कार्यपालक पदाधिकारी सुमित्रानंदन समेत कई वार्ड पार्षदों की मौजूदगी थी. नगर परिषद प्रशासन ने अधिकृत रूप से जानकारी देते हुए कहा है.
कि अनुपयोगी सामान जैसे कपड़ा, जूता, चप्पल, बर्तन, खिलौना, किताब, प्लास्टिक का डब्बा, ट्रिपल आर सेंटर पर जमा करवाया जाएगा. नगर परिषद के सभी वार्डों में इस कार्य को करने के लिए ट्रिपल आर सेंटर का की स्थापना की जाएगी. जहां पर सभी नागरिकों से अनुपयोगी सामान दान के रुप में नगर परिषद द्वारा दिए जाने का अनुरोध किया जाएगा ताकि उसका रिसाइकल कर या फिर उसको पुनः उपयोग करने के लायक बनाकर जरूरतमंदों के बीच वितरित किया जा सके. स्थानीय लोगों ने नगर परिषद प्रशासन के इस पहल की सराहना की है.