नारायणपुर – प्रखंड क्षेत्र के बलाहा गांव के एक निजी कोचिंग संस्थान में सोमवार की सुबह करीब नौ बजे वाय-20 के तहत जी -20 को लेकर इंडिया चौपाल नाम से सेमिनार आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष दुर्गेश सिंह , विशिष्ट अतिथि रूपेश कुमार रूप व भारतेन्दु मिश्रा थे.सेमिनार का विधिवत शुरुआत अतिथियों को पंकज शर्मा व ब्रजेश शर्मा द्वारा अंगवस्त्र व फुलमाला देकर किया गया.
इसका अध्यक्षता राजेश शर्मा व संचालन टिंकू मंडल ने किया. संबोधित करते हुए दुर्गेश सिंह ने कहा कि जी-20 का का प्रतिनिधित्व करना भारत के लिए गौरव का विषय है.37 देशों के प्रतिनिधित भारत दर्शन करेंगें. हमारी परंपरा वसुधैव कुटुंबकम की रही है.भारतेन्दु मिश्रा ने कहा कि भारत बिषम परिस्थियों में अक्षम देशों को कोविड में मदद किया हैं. भारत नवउत्थान की ओर हैं.जी-20 का आयोजन हम भारतीयों के लिए गौरव का क्षण है.
रूपेश रूप ने कहा कि दुनिया की अधिकांश यूथ संपदा हमारे पास है.इसलिए वाय-20 के तहत जी-20 का व्यापक प्रचार-प्रसार युवा साथियों के बीच कर रहे हैं ताकि आपसभी अन्य किसी को बता सकें.
इस दौरान पंकज झा, अंकुश राज, डब्लू मंडल, अभिषेक सिंह जीतू , प्रमोद नागर , पिंकू सिंह , संतोष कुमार सहित सैकड़ो की संख्या में युवा उपस्थित थे.