नारायणपुर – प्रखंड क्षेत्र के एनएच 31 बस स्टैंड के समीप पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर में सोमवार की दोपहर राष्ट्रीय जनता दल के द्वारा पार्टी का राष्ट्रीय व्यापी अभियान अम्बेदकर परिचर्चा पर कार्यक्रम आयोजित की गयीं. कार्यक्रम की अध्यक्षता केदार शर्मा व संचालन पवन यादव ने किया. मुख्य अतिथि सह वक्ता राजद पंचायतीराज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र विद्यार्थी ने कहा कि बाबा साहब के सपनों को लालू प्रसाद सकार कर रहें हैं.
उन्होंने कहा कि परिचर्चा के मुख्य चार बिंदु है.बाबा साहब का जीवन दर्शन, मनुस्मृति बनाम संविधान, मनुस्मृति एवं वर्ण व्यवस्था पर बाबा साहब के बिचार व लालू सरकार द्वारा दलित व वंचितों को लालू द्वारा दिये गये संवैधानिक अधिकारों को पर केन्द्र सरकार का हमला करना.
पूर्व एमएलसी प्रत्याशी डा.नीतेश यादव ने कहा कि भाजपा नीत सरकार मंहगाई व बेरोजगारी पर बात नहीं कर रही हैं.
युवाओं को गुमराह कर रही हैं. प्रदेश प्रवक्ता अरूण यादव ने कहा कि सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ कर राजनीति करने वाले जो लोग चौदह में आये चौबीस में नहीं आयेंगे. गरीब, दलित, शोषित, पिछड़ा अकलियत की हक की लड़ाई हर हाल में लड़ी जायेगी.मौके पर प्रमोद शर्मा,अलख निरंजन पासवान, दल्लू यादव, अहमद मतवाला संजय मंडल, शोएब आलम, कैलाश यादव, वंशराज यादव सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहें.