भागलपुर स्थित गुरुद्वारा में सिखों के पांचवें गुरु अर्जुन देव का शहीदी दिवस मनाया गया इस उपलक्ष में गुरुद्वारा परिसर में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जहां सुबह से ही अखंड पाठ साहिब का भी कार्यक्रम किया गया । गौरतलब हो कि गुरु अर्जुन देव सिखों के सरताज कहे जाते हैं उनके पिता सिखों के चौथे गुरु थे, उन्होंने धर्म के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी थी जहांगीर द्वारा यातनाएं देने के.
कारण गुरु अर्जुन देव जी की 30 मई 1606 में मौत हो गई , इस के उपलक्ष में भागलपुर के गुरुद्वारा परिसर में अर्जुन देव के याद में भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया, कार्यक्रम के दौरान सिख समुदाय के सैकड़ों परिवार वहां आकर माथा टेके और भजन का आनंद लिया। भागलपुर गुरुद्वारा समिति के द्वारा श्रद्धालुओं के लिए लंगर का भी आयोजन किया गया था।