खरीक प्रखंड राजद द्वारा प्रखंड स्तरीय अंबेडकर परिचर्चा का आयोजन किया गया.कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सुबोध यादव एवं संचालन मो. अंसार अंसारी ने किया.युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार में संविधान और लोकतंत्र खतरे में है.देश अघोषित आपातकाल की ओर बढ़ रहा है. आगामी लोकसभा चुनावों में केंद्र की मोदी सरकार को जड़मूल से उखाड़ फेंकने का वक्त आ गया है. केंद्र की मोदी सरकार लगातार दलितों एवं पिछड़ों के संवैधानिक अधिकारों पर हमला कर रही है. इसलिए केंद्र की मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए संकल्प लें.
राजद पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र विद्यार्थी ने संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार अंबेडकर साहब द्वारा बनाये गए संविधान को समाप्त कर मनुस्मृति लागू करना चाहती है.जोकि किसी भी कीमत पर संभव नहीं है. देश मे निजीकरण को बढ़वा देने वाली मोदी सरकार दलितों एवं पिछड़ों को मिलने वाले नौकरियों में आरक्षण को समाप्त कर रही है.
कोशी स्नातक क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी डॉ नितेश कुमार यादव ने कहा कि भाजपा समाज मे जाति और धर्म के आधार पर लोगों में नफरत फैलाने की साजिश रचने में दिन रात लगी है.भाजपा को जनता के विकास से कोई मतलब नहीं है.
राजद के जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान ने कहा कि अंबेडकर साहब के विचारों को अंबेडकर परिचर्चा के माध्यम से गाँव गाँव तक पहुचायेंगे. किसी भी कीमत पर संविधान विरोधी ताकतों को मजबूत नहीं होने देंगे.कार्यक्रम को संबोधित करने वालों में जिला उपाध्यक्ष सह खरीक प्रखंड के प्रमुख शंकर प्रसाद यादव उर्फ दल्लू बाबू, पूर्व उपप्रमुख वीरेंद्र यादव,अरुण कुमार राही,सतीश यादव,भूपेंद्र यादव,पवन कुमार यादव, वारिश अली,मणिलाल पासवान, मनोज यादव,सुरेंद्र ठाकुर, मो.आसिफ,राजेन्द्र मंडल, त्रिवेणी मालाकार, प्रमोद शर्मा सहित सैकड़ों की संख्या में राजद नेता मौजूद थे.