


नारायणपुर – प्रखंड मुख्यालय के शिल्प प्रशिक्षण भवन में सोमवार को आपूर्ति पदाधिकारी आलोक कुमार की अध्यक्षता में पैक्स अध्यक्ष एवं डीलर (जनवितरण प्रणाली के विक्रैता) के साथ बैठक कर उपभोक्ता की सुविधा को लेकर पीडीएस दुकानदारों के साथ राशन कार्ड में आधार सीडिंग को लेकर बैठक किया गया।बैठक में पीडीएस विक्रैता को बताया गया की वैसे राशन कार्डधारी जिसके सभी सदस्य का आधार सीडिंग नही किया गया है।

उसे 30 जून तक हर हाल में आधार सीडिंग करवाना अनिवार्य है।अन्यथा 30 जून के बाद वैसे सदस्य जिसका आधार कार्ड राशन कार्ड से लिंक नही होगा उनका नाम परमानेंट रूप से कट जाएगा इसलिए अपने अपने उपभोक्ता को अविलंब अपने नजदीकी विक्रेता के पास आधार कार्ड ले कर ईपीओएस मशीन के द्वारा आधार सीड करवा लेने पर फायदेमंद होगा।अगर कोई भी.

पीडीएस विक्रेता आधार सीडिंग करने से इनकार करते है तो वैसे उपभोक्ता प्रखंड आपूर्ति कार्यालय नारायणपुर में पहुंच कर शिकायत दर्ज करें तत्क्षण कार्यवाई के साथ कार्य को सुचारू रूप से करवाया जाएगा।मौके पर डीलर संघ के प्रखंड अध्यक्ष हरेराम शर्मा,अरविंद चौधरी,सलीम शर्मा,मुकेश यादव, समेत विभिन्न डीलर एवं पैक्स अध्यक्ष मौजूद थे।
