

भागलपुर। लोकतंत्र के मंदिर नए संसद भवन पर लगातार सियासत हो रही है। राजद व अन्य कई दलों ने इसके उद्घाटन समारोह का विरोध कर दिया है। वहीं भाजपा ने विपक्ष पट निशाना साधा है। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैय्यद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कितना बड़ा दुर्भाग्य है की लोकतंत्र के मन्दिर का विरोध कर रहे हैं उसके अंदर बैठेंगे लेकिन उद्घाटन का विरोध करेंगे। गुड़ खाएंगे गुलगुले से परहेज करेंगे। विपक्षों को क्या हो गया है। नरेंद्र मोदी का विरोध करते करते संविधान का विरोध करने लगे हैं।