


नवगछिया – मधेपुरा के पुरैनी थाना के वांछित आरोपी को पुलिस ने मसूदनपुर वैसी गांव से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी मसूदनपुर वैसी निवासी चंदन कुमार है. जानकारी मिली है कि चंदन कुमार पुरैनी थाना कांड संख्या 82, वर्ष 2022 के मामले में फरारी था. पिछले वर्ष 29 अप्रैल को पुरैनी थाना क्षेत्र में हुई चोरी की घटना के मामले में चंदन आरोपी है. रंगरा पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को पुरैनी थाना पुलिस को सुपुर्द कर दिया है.
