गोपालपुर विधानसभा से लोजपा प्रत्याशी सुरेश भगत व जिप सदस्य विपिन मंडल ने भी भरा परचा तो रंगरा प्रमुख मोती यादव ने की मैदान से बाहर होने की घोषणा
तीन नवंबर को दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव को लेकर चल रही नामांकन की प्रक्रिया में नामांकन के अंतिम दिन बिहपुर एवं गोपालपुर विधानसभा से पांच – पांच प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया है.
अंतिम दिन के हुए नामांकन में 153 गोपालपुर विधानसभा से लोजपा प्रत्याशी सुरेश भगत, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में इस्माईलपुर जिला परिषद सदस्य विपिन कुमार मंडल, रालोसपा प्रत्याशी सुशील कुमार सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप सिंह, निर्दलीय प्रत्याशी उमेश शर्मा ने परचा दाखिल किया है.
अंतिम दिन राजपा प्रत्यशी संजीव कुमार सिंह ने पुनः नामांकन का एक सेट दाखिल किया है. जबकि 152 बिहपुर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी मो सनोवर, महेंद्र सिंह पर्चाधारी, अपना किसान पार्टी से प्रियतम भास्कर, वंचित समाज पार्टी से प्रमोद कुमार आजाद, प्लुरल्स पार्टी से निधि भूषण ने परचा भरा है. अब तक गोपालपुर विधानसभा से कुल 14 ने परचा दाखिल किया है जबकि बिहपुर विधानसभा से कुल दस प्रत्याशी ने परचा दाखिल किया है.
– एनआर कटाने के बाद भी नहीं भरा परचा
– गोपालपुर से तीन व बिहपुर से दो ने नहीं भरे पर्चे
गोपालपुर विधानसभा से कुल 17 लोगों ने नामांकन के लिए एनआर कटाया था. जिसमे 14 ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है जबकि एनआर कटाने वाले तीन लोगों ने नामांकन दाखिल नहीं किया है. नवगछिया नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रेम सागर उर्फ डब्लू यादव, विभांशु मंडल एवं रंगरा प्रखंड प्रमुख संजीव कुमार यादव उर्फ मोती यादव ने नामांकन पर्चा नहीं दाखिल किया. बिहपुर विधानसभा से कुल 11 लोगो ने एनआर कटाया था. जिसमें दस ने नामांकन दाखिल किया. जबकि सौरव कुमार ने नामांकन दाखिल नहीं किया है.