


नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से शादी कर ससुराल पहुंची नवविवाहित को ससुराल से फरार होने मामले में पीड़ित पति द्वारा भवानीपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर न्याय की गुहार लगाने पर कांड केअनुसंधान कर्ता पुअनि राजीव कुमार यादव ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से ससुराल से फरार कराटा गाड़ी के सहयोग से मानसी के एक गांव से नवविवाहिता के साथ फरार होने में उपयोग लाए गए कराटा चारपहिया वाहन को बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि बरामद नवविवाहिता का कोर्ट में बयान करवाया जाएगा.
