


नारायणपुर प्रखंड के भवानीपुर गांव की आशा कार्मी बबीता देवी का गंभीर बीमारी से निधन होने पर गुरुवार को पीएचसी प्रभारी डॉ विनोद कुमार ने स्वास्थ्य प्रबंधक शंकर पासवान के साथ उनके आवास पहुंचकर मृतका के पुत्र टिंकू कुमार को बिहार सरकार द्वारा देय अनुदान की राशि का चार लाख का बैंक चेक देकर सहायता किया गया और परिजनों को हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया.
