नवगछिया थाना क्षेत्र के पकरा मोड़ के पास एनएच 31 पर अनियंत्रित ट्रक के चपेट में एक ऑटो के आ जाने से भगालपुर के छोटी खंजरपुर निवासी रामप्रकाशचंद्र चौधरी 42 वर्ष एवं आइसक्रीम विक्रेता नवगछिया थाना के कोरचक्का निवासी नारद सिंह 47 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए. इलाज के क्रम में भागलपुर के जेएलएनएमसीएच मायागंज अस्पताल में रामप्रकाशचंद्र की मौत हो जाने की सूचना मिली है. जानकारी मिली है कि ट्रक ने स्कूटी में धक्का मरते हुए आइसक्रीम वाले ठेला में धक्का दे मारा. इसके बाद नवगछिया पुलिस ने जीरो माइल के पास ओवरटेक कर ट्रक को जब्त कर लिया लेकिन ट्रक छोड़ कर चालक और खालसी भागने में सफल रहा. दुर्घटना में ऑटो पर दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगो ने दोनो घायलों को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल लाया. जहां दोनों घायलों को इलाज के बाद स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर रेफर कर दिया गया था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ऑटो नवगछिया से भागलपुर कि ओर जा रही थी. इसी दौरान अनियंत्रित वेग में पीछे से आई ट्रक ने पहले स्कूटी में धक्का मारा इसके बाद आइसक्रीम वाले के ठेले में धक्का मारते हुए निकल गया. जिससे स्कूटी एवं आइसक्रीम वाला ठेला पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. जानकारी मिली है कि मृतक रामप्रकाशचंद्र चौधरी कटिहार के एक सरकारी विद्यालय में प्रधानाध्यापक हैं. वे कटिहार से नारायणपुर के मौजमा गांव जा रहे थे. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ही घायलों को अस्पताल पहुंचाया था. इधर थानाध्यक्ष अभय विश्वास ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है.