बीते छः दिनों में कदवा व ढोलबज्जा के विभिन्न गांवों में पिलाया जा रहे हैं पल्स पोलियो की खुराक का कार्य शुक्रवार को पूरा हो गया. एपीएच ढोलबज्जा के सेवानिवृत्त लिपिक सह इस कार्यक्रम के मैनेजमेंट कर्ता उमाशंकर जायसवाल ने बताया कि- गत दिसंबर माह में कुल 0-5 साल के 9728 बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई गई थी. जो 10 माह में 536 नवजात शिशुओं में बढ़ोतरी होने से इस बार का आंकड़ा 10264 हो गई है.
इस कार्यक्रम की दैनिक देखरेख ढोलबज्जा अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ वीरेंद्र कुमार, डब्ल्यूएचओ मॉनिटर मिथिलेश कुमार ने की. मौके पर एसएमओ भागलपुर के डॉ सुमल्या घोष, डीआईओ मनोज कुमार, एसआरसी राजीव कुमार व एएनएम सोल्टी जायसवाल भी मौजूद थे.