


भागलपुर जिले में अपराध का ग्राफ बढ़ता ही चला जा रहा है आए दिन गोलीबारी की घटनाएं लूट कांड की घटनाएं नशीले पदार्थों का अवैध रूप से व्यवसाय जमकर भागलपुर शहर में फल फूल रहा है इस पर लगाम लगाने को लेकर भागलपुर जिला पुलिस कई हथकंडे अपना रही है कई कांडों का उद्भेदन भी किया कई अपराधियों को सलाखों के पीछे भी ले गए लेकिन फिर भी अपराध का ग्राफ नीचे नहीं उतर रहा इसको लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने पुलिसिया कार्रवाई में और तेजी लाते हुए फिर से.

कई कांडों का उद्भेदन किया और कई अपराधियों को गिरफ्तार भी किया इसको लेकर आज एक प्रेस वार्ता भी रखी गई गौरतलब हो कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में पिछले दो माह के अंदर लूट की हुई चार वारदातों का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। जिसमें चारों घटना में शामिल दस अपराधियों की जहां गिरफ्तारी की गई है। वही लूटी गई सामान की बरामदगी के साथ-साथ एक देसी पिस्तौल एक जिंदा गोली पुलिस ने बरामद किया है। तिलकामांझी थाना क्षेत्र से 6 मई को एक ट्रक गायब हुई थी।

जिसमें नौ टन अमूल ब्रांड का सामान था। जिस मामले में पुलिस ने वैशाली से ट्रक सहित सामान को बरामद किया। वही ट्रक लूटने वाले तीन लुटेरों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वही औद्योगिक थाना क्षेत्र, लोदीपुर थाना और शाहकुंड में हुई लूट का भी पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है। लगातार हो रही लूट की घटना के बाद पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद लूट की घटनाओं में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी के साथ-साथ सामानों की बरामदगी भी पुलिस ने कर ली है।
