नवगछिया एसपी स्वप्ना मेश्राम ने शुक्रवार की दोपहर को अपने वेश्म में अर्द्धसैनिक बलों के कमांडेट व विभिन्न थानाध्यक्षों के साथ विधान सभा चुनाव को स्वच्छ व शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु बैठक किया. बैठक के बाद उन्होंने बताया कि गोपालपुर व बिहपुर विधान सभा क्षेत्र के सभी बूथों पर स्वच्छ व शांतिपूर्ण चुनाव कराने हेतु अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती की जायेगी.
उन्होंने बताया कि मतदाताओं को भयभीत करने वाले दबंगों पर निरोधात्मक कार्रवाई की जा रही है. एसपी ने बताया कि 74 बदमाशों के खिलाफ सीसीए का प्रस्ताव भेजा गया है. उसमें से 14 बदमाशों के खिलाफ जिला बदर की कार्रवाई की स्वीकृति मिल गई है. अब तक 5,587 लोगों के खिलाफ 107 के खिलाफ कार्रवाई का प्रस्ताव भेजा गया है. जिसमें अब तक 2300 लोगों को बाउंड डाउन करवाया जा चुका है.
उन्होंने बताया कि पुलिस जिला नवगछिया में 20 चेकपोस्ट बनाया जायेगा. तीन इंटरस्टेट नाके कार्य कर रहे हैं .उन्होंने सभी कि 46 शस्त्र अनुञप्ति धारकों में से 44 लोगों के शस्त्र जमा करा लिए गये हैं. एक का शस्त्र अनुञप्ति रद्द हो गया तथा दो और लोगों पर रद्दी करण की कार्रवाई की जा रही है.
उन्होंने बताया कि पिछले 20 जुलाई से अब तक 24 हथियार, 141 कारतूस नवगछिया पुलिस द्वारा बरामद किये गये हैं. नवगछिया एसपी ने बताया कि चुनाव के दौरान अर्द्धसैनिक बलों द्वारा स्पेशल बाइक पैट्रोलिंग किया जायेगा.