


नारायणपुर – प्रखंड परिसर में रायपुर पंचायत के वार्ड नंबर सात में हुए उपचुनाव की मतगणना शनिवार की साढ़े आठ बजे प्रारंभ हुई. उक्त पंचायत में दो प्रत्याशी चुनावी मैदान में थे. प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी हरिमोहन कुमार ने बताया कि कुल 488 मत गिरे थे. अजीत शर्मा को 174 व कविता देवी
को 314 मत प्राप्त हुए. कविता देवी 140 मत से अजीत शर्मा को हराया. विजयी प्रत्याशी को प्रमाण पत्र सौंपा गया.
