एक करोड़ 53 लाख रुपए की लागत से जल्द होगा आधुनिक सुविधाओं से लैस पार्क का निर्माण
भागलपुर के दक्षिणी क्षेत्र के लोगों को पार्क नहीं होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ना तो वह सुबह व्यायाम योगा भी कर पा रहे हैं और ना ही बच्चों के लिए खेलने की पर्याप्त जगह है ऐसी बाबत नगर निगम प्रशासन ने एक मुहिम चलाई है और अब आधुनिक सुविधाओं से लैस एक करोड़ 53 लाख रुपए की लागत से एक आधुनिक पार्क जल्द बनकर तैयार होगा ,नगर निगम प्रशासन के द्वारा दक्षिणी क्षेत्र को बड़ी सौगात दी गई है।
मिरजानहाट हाई स्कूल के सामने गेंद खाना की खाली जमीन पर एक करोड़ 53 लाख रुपए की लागत से पार्क का निर्माण किया जाएगा। इस पार्क में सभी आधुनिक सुविधा उपलब्ध होंगे। जिसकी जानकारी मेयर डॉक्टर वसुंधरा लाल ने दी। मेयर के द्वारा घोषणा किए जाने के बाद दक्षिणी क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई और लोगों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी।
इस अवसर पर दक्षिणी क्षेत्र के कई वार्ड पार्षद और समाजसेवियों के साथ-साथ आम लोग भी मौजूद थे। वहीं मेयर ने बताया कि यह उनका ड्रीम प्रोजेक्ट था और आज तक दक्षिणी क्षेत्र में विकास के कार्य काफी धीमे थे। लेकिन अब इस क्षेत्र को भी जल्द ही विकसित किया जाएगा। जिससे यहां के लोगों को सहूलियत मिल सके।