भागलपुर से 24 मई को एक बड़ी घटना सामने आई थी जहां साहिबगंज स्थित बाबा भूतनाथ मंदिर में आरजेडी के नेता तिरुपति नाथ यादव को एक महिला ने जमकर पिटाई कर दी थी और सरेआम कॉलर पकड़कर फैट मारने की बात सामने आ रही थी महिला का आरोप था कि मंदिर परिसर में जो भी महिलाएं व बच्चियां जाती हैं उस पर तिरुपति नाथ यादव और वहां के पुजारियों द्वारा आपत्तिजनक बातें की जाती है यह मामला अब तूल पकड़ने लगा है ,अपनी सफाई में तिरुपति नाथ यादव ने कहा महिला की यह बात कहीं से सही नहीं है.
यह बेबुनियाद है वहीं उन्होंने एक प्रेस वार्ता के दौरान भारतीय जनता पार्टी पर सूपड़ा फोड़ा था और उसने कहा था कि 2024 के चुनाव की रणनीति में महिला को आगे करके हमारी और हमारे पार्टी की छवि को भारतीय जनता पार्टी धूमिल करने का काम कर रही है इसी का खंडन करने के लिए आज भारतीय जनता पार्टी ने एक प्रेस वार्ता रखा और उसमें साफ तौर पर गौतम कुमार यादव उर्फ बंटी यादव ने कहा कि राज यादव भारतीय जनता पार्टी पर बेबुनियाद आरोप लगा रही है .
जहां तक महिला की बात है तो वह महिला न तो भारतीय जनता पार्टी के सदस्य है और ना ही भारतीय जनता पार्टी की वोटर, कोई भी महिला अपने आचरण पर दाग लगा कर समाज के सामने रखकर काम नहीं करेगी, राजद के नेता तिरुपति नाथ यादव अपनी गलती को छुपाने के चलते कितनी भूमिका बना रहे हैं, बंटी यादव ने यह भी कहा कि वह खुद एक अपराधिक किस्म के व्यक्ति हैं वह खुद एक प्रेस वार्ता में कहते दिखे हैं कि जब से मैं मंदिर परिसर घुसा हूं सबो को खदेड़ कर भगाया हूं खदेड़ कर प्रशासन भगा सकती है या फिर कोई अपराधिक तत्वों के लोग ही।
वही भारतीय जनता पार्टी की जिला उपाध्यक्ष अंजना प्रकाश ने भी बताया कि राजद के नेता तिरुपति नाथ यादव अपनी गलती छुपाने के लिए इस तरह से अपनी सफाई दे रहे हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी इसमें कहीं से इंवॉल्व नहीं है उनका आरोप बेबुनियाद है।
प्रेसवार्ता के दौरान गौतम कुमार यादव उर्फ बंटी यादव अंजना प्रकाश और विनोद सिन्हा मौजूद थे।