बिहपुर – शनिवार को मुंबई में द इंस्टीच्यूट आफ चार्टड अकाटेंट आफ इंडिया द्वारा आयोजित दीक्षांत में बिहपुर प्रखंड के सोनवर्षा पंचायत के वार्ड चार निवासी प्राईवेट टीचर बबलू कुमार के बड़े पुत्र सुजीत कुमार सीए/बैंकिंग चार्टड अकाउंटेट बने शामिल हुए । इस मौके पर सीए बने सुजीत को परंपरानुसार सम्मानित किया गया। सुजीत ने इस पल को अपने जीवन का सबसे बड़ा व महत्वपूर्ण क्षण बताया। बता दें कि बीते वर्ष जुलाई माह में जैसे ही यह रिजल्ट घर पहुंचा वैसे ही घर समेत पूरे टोले का माहौल उत्सवी बन गया।
बताया गया कि बीते वर्ष मई हुए फाइनल परीक्षा का रिजल्ट जुलाई माह में आया था । फाईनल परीक्षा के आठ पेपर में सुजीत को चार पेपर में एजेंसन/डिस्टींशन मिला है । वहीं सुजीत के सीए बनने पर दादी उषा देवी,मां बेबी देवी,चाची रूमण देवी,सोनू देवी समेत भाई रोहन,अंश समेत बहन खुशी व प्रेरणा ने इसे पूरे परिवार के लिए ईश्वर की असीम अनुकंपा बताया । सुजीत ने मारवाड़ी कालेज, भागलपुर से आई काॅम किया है।
जबकि सुजीत का छोटा भाई आयुष बीए पार्ट टू का छात्र है। जबकि बड़े चाचा प्रवीण किसान व पूर्व दिग्गज राष्ट्रीय खिलाड़ी रह चुके छोटे चाचा नीलेश कुमार जो वर्तमान में नवगछिया पुलिस जिला वालीबाल संघ सचिव व राष्ट्रीय रेफरी भी है । सुजीत के पिता ने बताया कि वह कोलकाता की रहकार तैयारी करता था। इसको लेकर सीपीटी,आईपीटीसी व सीए की परीक्षा को उसने पहले ही प्रयास में क्रैक किया है।