- विभिन्न मुद्दों पर सदस्यों के साथ किया विमर्श
नवगछिया – अवैध खनन और ओवरलोडिग के खिलाफ मुख्य सचिव की अध्यक्षता में पटना स्थित सचिवालय में बुधवार को बैठक बुलायी गयी है. जिसमें बिहार ट्रक औनर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष भानुशेखर प्रसाद सिंह, प्रदेश सचिव दीपनारायण सिंह, प्रदेश महासचिव अनिष कुमार पांडेय को शामिल होने की सूचना दी गयी है. इसी संबंध में प्रदेश सचिव सह भागलपुर जिला ट्रक एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष दीपनारायण सिंह ने बताया कि एणजीटी के पत्र के आलोक में यह बैठक आहूत की गयी है.
जिसमें बिहार में खनन महिला अफसरों के साथ बिहटा में मारपीट एवं अवैध खनन और ओवरलोडिग पर कैसे रोक लगे, इस पर संगठन का सुझाव देना है. श्री दीपक ने संगठन के सदस्यों के साथ एक बैठक कर मंगलवार को आपसी विचार विमर्श किया है. श्री दीपक ने कहा कि ट्रक ऑनर के साथ सबसे बड़ी समस्या पुकिस द्वारा की जा रही अवैध वसूली की है. सर्वप्रथम इस पर शतप्रतिशत विराम लगाया जाय. बालु संवेदकों के द्वारा किसी घाट पर ओवरलोड बालु नहीं दिया जाय.
साथ ही सभी बालु घाटों पर काटा लगा कर सीसीटीवी के निगरानी किया जाय. खनन नियमो में सुधार करने की आवश्यकता है. श्री दीपक ने कहा कि हमारा संगठन सरकार और पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग करने के लिये तत्पर है लेकिन दूसरे तरफ से भी एक कदम आगे बढ़ने की आवश्यकता है. ट्रक ऑनर्स के दर्द को समझना होगा. श्री दीपक ने कहा कि सदस्यों की सहमति से वे इस मामले को बुधवार को पटना में होने वाली बैठक में उठाएंगे.