भागलपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के नौ साल पूरे हो रहे हैं इसको लेकर पीएम मोदी द्वारा इन नौ वर्षों में किए गए विकास कार्य व अन्य कार्यों के बारे में भाजपा के वरिष्ठ नेता जिला जिला प्रेसवार्ता कर बता रहे हैं। भागलपुर में आज सांसद निशिकांत दुबे व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने प्रेसवार्ता कर भागलपुर जिले में पीएम मोदी द्वारा किए गए विकास कार्य व आगामी प्रोजेक्ट के बारे में बताया।
निशिकांत दुबे ने कहा कि भागलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ध्यान दिया है। यहां जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए बाईपास का निर्माण कराया गया है। करोड़ों की लागत से एनएच 80 और मुंगेर मिर्जाचौकी फोरलेन का निर्माण तेजी से किया जा रहा है, इसके साथ ही घर-घर गैस कनेक्शन के लिए 333 शहरों का चयन किया गया है इसमें भागलपुर है आने वाले दिनों में यहां हर घर में गैस कनेक्शन किया जाएगा। जब स्मार्ट सिटी की बात आई तो बिहार झारखंड का पहला जिला भागलपुर रहा जिसे स्मार्ट सिटी के रूप में चयन किया गया यहां स्मार्ट सिटी के तहत कई विकास कार्य हुए।
भागलपुर रेलवे स्टेशन को 436 करोड़ की लागत से नए मॉडल के रूप में भी विकसित किया जाएगा। शहरी क्षेत्र की बड़ी समस्या भोलानाथ पुल को लेकर काम किया जा रहा है। विक्रमशिला सेतु का समानांतर फोरलेन पुल का निर्माण कार्य शुरू हो चुका है। विक्रमशिला से कटारिया नई रेल लाइन जो चार हजार करोड़ की लागत से बनेगी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिसंबर में आकर इसका शिलान्यास करेंगे। उनका बड़ा कार्यक्रम रखा जाएगा। इसके साथ ही मुंगेर से साहिबगंज तक गंगा एक्सप्रेसवे को लेकर भी नितिन गडकरी से बात हुई है।उस पर भी जल्द काम शुरू होगा। केंद्र में फिर से नरेंद्र मोदी ही आएंगे भागलपुर में अगर भाजपा के सांसद बने तो विकास की गति बढ़ेगी।