1 जून को चंपारण के भित्तिहरवा गांधी आश्रम से प्रारंभ हुआ रथयात्रा 4 जून को सिताबदियारा में होगा समाप्त
भागलपुर,1 जून से 4 जून तक बिहार में चंपारण के भितिहारवा से सीता बलियारा तक आयोजित पेंशन सत्याग्रह व पेंशन रथ यात्रा निकाली गई है यह चार दिवसीय पेंशन सत्याग्रह व पेंशन रथ यात्रा हर सूबे के हर जिले में घूमकर पेंशन धारकों को जागरूक करने का काम कर रही है और अपनी हक की लड़ाई लड़ने की बात कह रही है गौरतलब हो कि 1 जनवरी 2004 से केंद्रीय कर्मियों के लिए.
आजादी के समय से लागू पुरानी पेंशन योजना को केंद्र सरकार द्वारा रद्द कर नई अंशदाई पेंशन योजना लागू की गई थी सरकार ने इस योजना को पूंजीपतियों कारपोरेटों के लिए ज्यादा से ज्यादा फायदा पहुंचाने के लिए इसे बंद कर दिया जिसको लेकर दर्जनों कर्मियों ने पूरे सूबे में पेंशन सत्याग्रह पेंशन रथयात्रा निकाली है यह रथयात्रा 1 जून को मोती हरवा गांधी आश्रम में गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ प्रारंभ किया गया और अररिया पूर्णिया.
कटिहार होते हुए यह पेंशन रथ यात्रा आज भागलपुर पहुंची जहां गर्मजोशी से बाहर से आए अतिथियों का स्वागत किया गया और कार्यक्रम में शपथ ली गई कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होगी यह पेंशन सत्याग्रह और पेंशन रथ यात्रा प्रारंभ रहेगा उसके बाद रथयात्रा भागलपुर से मुंगेर की ओर रवाना हो गई वहीं कई जगह पेंशन सत्याग्रह व पेंशन रथयात्रा 4 जून को मांझी सिताबदियारा में समाप्त होगी लोगों ने शहर के कई चौक चौराहों पर प्रदर्शन भी किया और अपनी मांगों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी करते दिखे।