शुक्रवार को आयोजित प्रेस वार्ता में नवगछिया एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत 1 मई से 31 मई तक नवगछिया पुलिस की उपलब्धियो में पुलिस जिलांतर्गत माह मई में कुल 174 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है, जिसमें 6 हत्या, 8 हत्या का प्रयास, 11 पुलिस पर हमला, 4 अनुसूचित जाति एवं 8 लूट के अभियुक्त शामिल हैं। जबकि आग्नेयास्त्र में कुल 11 देशी कट्टा, 43 कारतूस, 2 खोखा, 7.708 किलोग्राम गांजा एवं 5 अपहृता बरामद किया गया है।
वही मई माह में मद्ध निषेध के तहत कार्यवाई में कुल 487.5 लीटर देशी शराब एवं 260.51 लीटर विदेशी शराब कुल 748.1 लीटर। राज्यसात का प्रस्ताव में 16 भूमि एवं 2 वाहन। 24 विनष्टीकरण का प्रस्ताव। नौ जप्त वाहन। कुल गिरफ्तारी 59 तथा 3490 लीटर अर्धनिर्मित शराब विनष्ट किया गया। वही माह मार्च में भेजे गए प्रस्तावों में 44 लोगो का नाम गुंडा पंजी में दर्ज किया गया है।
फरारी रॉल 6, 7 डोसियर तथा 1 सीसीए 3 का प्रस्ताव भेजा गया है। माह मई में 69 वारंट एवं 6 कुर्की का निष्पादन किया गया। इस माह कुल वाहनों की जांच में दोषी 70 वाहन चालकों पर एमवी एक्ट की सुसंगत धाराओं में चालान किया गया। जिसके फलस्वरूप 89 हजार 5 सौ रूपीए की चालान राशि वसूली गई है ।