


नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के नवटोलिया निवासी रतन देवी ने गॉव के ही सात लोग समेत खगड़िया जिले के खजरैठा के एक व्यक्ति पर अपने परिवार के दिनेश मंडल को साजिश के तहत आर्म्स एक्ट में फंसा कर जेल भेजवाने के विरुद्ध आठ लोगों के खिलाफ भवानीपुर ओपी में प्राथमिकी दर्ज कर जॉचोपरांत कार्रवाई की मॉग की है। उक्त जानकारी थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने देते हुए बताया की मामले में पुलिस छानबीन में जुटी है।
