


भागलपुर।देशभर में स्वच्छता अभियान को लेकर केंद्र सरकार के द्वारा करोड़ों खर्च किया जा रहा है। जहां एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को स्वच्छ सुंदर बनाने के अपील भी कर रहे हैं। वह आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों से प्रेरित होकर भागलपुर में केंद्रीय विद्यालय के रिटायर्ड शिक्षक मनोज कुमार भागलपुर की सड़कों पर साफ सफाई करते नजर आए। वही जब इन से पूछा गया तो.

उन्होंने बताया कि मैं स्वच्छ भारत अभियान से पिछले 17 सालों से जुड़ा हुआ हूं। मैं जहां भी गंदगी देखता हूं तो साफ सफाई करने लगता हूं। साथ साथ उन्होंने कहा कि देश की जनता भी अगर अपने आसपास को स्वच्छ रखें तो अपना देश दुनिया के सामने एक मिसाल बन जाएगा पर पूरी तरह से तटस्थ हैं कि स्वच्छ भारत अभियान के तहत ही इस मुल्क को एक नई दिशा प्रदान करेगी।
