


गोपालपुर – थाना क्षेत्र के इस्माईलपुर-बिंद टोली तटबंध के स्पर संख्या चार के निकट कुछ माह पूर्व निजी बैंक कर्मी राजेश कुमार यादव से छियासी हजार रुपये हथियार के बल पर लूटने के आरोप में नवटोलिया बोचाही के अप्राथमिक अभियुक्त भूपेश कुमार उर्फ कारगिल मंडल पिता स्व संचू मंडल को छानबीन के बाद गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
