भागलपुर,सुलतानगंज-अगुवानी गंगा नदी पर बन रहे निर्माणाधीन फोरलेन पुल दूसरी बार फिर जमींदोज हो गया है। इस मामले को लेकर भागलपुर बीजेपी के द्वारा प्रेस वार्ता की गई जिसमें जिलाध्यक्ष और बांका के प्रभारी राजकुमार सिंह ने संयुक्त रूप से इस मामले को लेकर बीजेपी नेता के द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि एक साल पहले भी सुपरस्ट्रक्चर गिरा था,और उसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई, और इस बार फिर से पूल ध्वस्त हुआ है।
वहीं एसपी सिंगला कंपनी के द्वारा बनाए जा रहे कोसी नदी पर पुल भी पहले गिर चुका है। लेकिन आज तक इस कंपनी पर किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गई। बीजेपी नेता ने आरोप लगाया है कि कंपनी से निचले स्तर के अधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री तक पैसे जाते हैं। इसी कारण से कंपनी पर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं उन्होंने कहा कि विक्रमशिला सेतु के समानांतर जो पुल बनने जा रहा है उसका काम भी एसपी सिंगला कंपनी ने लिया है। जिसको भी निरस्त करना चाहिए। वही पुल ध्वस्त होने की घटना की सीबीआई जांच की मांग बीजेपी नेता ने की है।