भागलपुर, एक तरफ जहां 42 से 43 डिग्री सेल्सियस की तपती गर्मी है वही भागलपुर शहर के कई क्षेत्रों में जल संकट छाया हुआ है, लोग पीने के पानी के लिए त्राहिमाम हैं,जल संकट से त्रस्त हबीबपुर के लोगों ने अपनी मांगों को लेकर मुख्य मार्ग को घंटों जाम कर दिया, प्रदर्शनकारियों ने नगर निगम और भागलपुर प्रशासन से पर्याप्त पीने योग्य पानी उपलब्ध कराने की मांग करते हुए यह प्रदर्शन किया,
लोगों ने सड़कों को रस्सी से बांध दिया जिससे आवाजाहि बाधित हो गई, तभी घटनास्थल पर पहुँच कर हबीबपुर थाने की पुलिस टीम सड़क जाम को खाली करवाया, जिससे प्रदर्शनकारी काफी नाखुश हो गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी, प्रदर्शनकारियों ने कहा हम लोग पानी के संकट से जूझ रहे हैं.
हमलोग पानी के लिए जिला प्रशासन से और नगर निगम से अपनी मांग कर रहे हैं लेकिन हबीबपुर थाना कि पुलिस आकर हम लोगों के साथ बेरहमी से गाली गलौज करने लगे महिला पुरुष बच्चे सभी थे सबो के साथ गाली गलौज करना शुरू कर दिया साथ ही प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पुलिस ने हॉकी स्टिक निकालकर मारने की भी चेतावनी देने लगे आखिर हम लोग अपनी मांग कैसे जाहिर करें गाली गलौज करना पुलिस के लिए कहां तक सही है?