कांवरियों को किसी तरह की मूलभूत सुविधाओं में परेशानी ना हो इसको लेकर कई विभागों के पदाधिकारियों के साथ की समीक्षात्मक बैठक
भागलपुर, विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला इस साल करीब 19 साल बाद मलमास के कारण 2 माह तक चलेगा, यह श्रावणी मेला 4 जुलाई से प्रारंभ होगा और 31 अगस्त को समाप्त होगा, इस साल कुल 8 सोमवार व्रत रखे जाएंगे, जिसको लेकर भागलपुर जिला प्रशासन सुल्तानगंज में कांवरियों के आने के लिए मुकम्मल व्यवस्था कर रही है,
जिसमें बिजली पानी शौचालय ठहरने की सुविधा से लेकर कई मूलभूत सुविधाओं पर ध्यान रखा जा रहा है, इसी बाबत आज जिला पदाधिकारी कुमार अनुराग ने जिला एवं विभाग के सभी अधिकारियों के साथ सुल्तानगंज के अजगैवी नाथ धाम गंगा घाट का निरीक्षण किया उसके बाद कच्ची कांवरिया पथ का भी निरीक्षण किया साथ ही सभी विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की जिससे कांवरियों को किसी तरह की.
परेशानियों का सामना ना करना पड़े, वही जिला पदाधिकारी कुमार अनुराग ने बताया इस साल का श्रावणी मेला काफी ऐतिहासिक होगा कांवरियों के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहेंगे ,किसी भी तरह की कोई परेशानी हो तो उसके लिए सुरक्षा गार्ड वॉलिंटियर्स सीसीटीवी कैमरे के साथ-साथ टोल फ्री नंबर भी जारी किया जाएगा उस पर संपर्क कर कांवरिया अपनी परेशानियों को साझा कर सकते हैं वहीं उन्होंने कहा कि कच्ची कांवरिया पथ पर युद्ध स्तर पर काम किया जा रहा है जल्द इसे दुरुस्त कर लिया जाएगा।