- दो पक्षों से एफआईआर दर्ज, चार गिरफ्तार
नवगछिया के पकड़ा गांव के आम बगीचा में हुए नीरज शर्मा के पुत्र अभिषेक की हत्या मामले में बात सामने आयी है कि दो पक्षों के बीच हुई गोली बारी के क्रम में अभिषेक की जान चली गयी. घटना में एक अन्य युवक अटल राय को भी गोली लगने की सूचना है, जिससे वह आंशिक रूप से घायल हुआ था. पुलिस ने मामले में दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज की है जबकि दोनों पक्षों से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आरोपियों में सुशील राय, अटल राय, सिद्धार्थ सिंह, कन्हैया शर्मा है. पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में 7.62 बोर का एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.
अनुसंधान में सामने आयी बात
पुलिस अनुसंधान में बात सामने आयी है कि छः जून 11.30 बजे रात्रि सिद्धार्थ सिंह का मजदूर कन्हैया शर्मा घर से खाना लेकर बगीचा जा रहा था. रास्ते में पहले सुशील राय एवं अटल राय का बगीचा है. कन्हैया
शर्मा को आम चोरी का आरोप लगाकर गाली-गलोज किया और लप्पड़ – थप्पड़ करते हुए उस रास्ता से जाने से मना किया. इसकी सूचना कन्हैया शर्मा ने सिद्धार्थ सिंह को दिया जिसपर सिद्धार्थ सिंह के साथ.
ही अभिषेक सिंह भी बगीचा पहुच गया. सिद्धार्थ सिंह सुशील राय के साथ लोहे के रड से मारपीट किया. मारपीट के क्रम में ही अभिषेक सिंह अटल राय का पिस्तौल पकड़ने लगा जिसने गोली चला दिया जो अभिषेक के पेट में जा लगी. जिससे वह जख्मी हो गया जिनका ईलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया ले जाने के क्रम में मृत्यु हो गयी. सुशील राय के द्वारा आरोप लगाया गया कि कन्हैया शर्मा के द्वारा जान मारने की नियत से गोली फायर किया गया, जो अटल राय के पैर में छर्रा लगा है और सिद्वार्थ सिंह के द्वारा लोहे के रड से मारपीट कर सुशील राय को जख्मी कर दिया है.
एसपी ने कहा
नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि घटना आश्चर्यजनक है. मामूली बात में हत्या कर दी जाती है. लोगों को अपने गुस्से पर नियंत्रण रखना चाहिये. चार को गिरफ्तार कर लिया गया है. अनुसंधान जारी है. एसपी ने कहा कि मामले में जो भी दोषी होंगे, उन पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.