नवगछिया के गोपालपुर में बाढ़ में डूबे व्यक्तियों से गोपालपुर अंचल कार्यालय के निलंबित नाजिर ओमप्रकाश पोद्दार को गोपालपुर पुलिस ने देर रात भ्रष्टाचार के आरोप में उसके सबौर स्थिति आवास से गिरफ्तार कर लिया. अंचल नाजिर पर बाढ़ में डूबे व्यक्ति से चार लाख रुपये बतौर अनुग्रह राशि दिलाने के नाम पर पीड़ित व्यक्ति से रिश्वत मांगने का वीडियो वायरल हुआ था.
वीडीओ वायरल पर होने पर जिला पदाधिकारी के निर्देश पर गोपालपुर के अंचलाधिकारी राज किशोर शर्मा ने गोपालपुर थाने में मामला दर्ज कराया था. मामला दर्ज होने के बाद जिला पदाधिकारी द्वारा उसे तत्काल निलंबित भी कर दिया था.बीती रात को अंचल नाजिर ओमप्रकाश पोद्दार को गोपालपुर थानाध्यक्ष के द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि भ्रष्टाचार के आरोप में इनके ऊपर कुछ माह पूर्व मामला दर्ज हुआ था. जिसके बाद गिरफ्तार कर
जेल भेजा गया.