


भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के चौक बाजार के समिप रहनेवाले किराना व्यवसाई कन्हैया चौधरी के द्वारा अपनी पत्नी सोनी चौधरी से ग्यारह लाख रुपये दहेज की मांग करते हुए घर से किया बेघर, अपने पत्नी को पुत्र से मिलने नहीं देने पर की मारपीट जान से मारने की दी धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है| वही इस मामले में वाजीपुर थाना विद्यापति नगर जिला समस्तीपुर के रहनेवाली सोनी चौधरी ने थाना में लिखित आवेदन देकर कहा है की सोनी चौधरी पति कन्हैया कुमार, पुत्री-शिवजी चौधरी पता- वाजीदपुर थाना- विद्यापतिनगर जिला- समस्तीपुर की रहने वाली हूँ।

मेरी शादी दिनांक 10/06/2011 को कन्हैया कुमार चौधरी पिता-स्व सीताराम चौधरी साकिन-स्टेशन रोड सुलतानगंज, जिला-भागलपुर के साथ हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार हुई थी। विवाह के समय मेरे माँ-पिताजी ने अपने औकाद से अधिक पाँच लाख रूपया नकद उपहार स्वरूप एवं दो लाख पचास · हजार रुपये का समान वगैरह दिये थे। विवाह के एक माह बाद से ‘ही मेरे पति-कन्हैया चौधरी, भैसुर चंदन चौधरी, सास-किरण देवी, गोतनी-शालिनी चौधरी सभी मिलकर मुझे बराबर मार-पीट करते थे| अपने माँ-बाप से 11लाख रूपया दहेज का माँग कर लाओ |

तभी यहाँ सही से रहने देगे नहीं तो हमलोग तुम्हे जान मार देंगे और दूसरा विवाह कर लेंगे जहाँ से दहेज में बहुत रुपया मिलेगा। मेरे पति, सास, गोतनी, भैसुर ने मुझे बुरी तरह से मार-पीटकर घर से भगा दिया है, मैं अपने मैके में रह रही हुं। । जो मेरे पति के दोस्त सन्नी झा, पिता- प्रदीप झा साकिन ध्वजा गली, सुलतानगंज के रहनेवाले मेरे पति को बजारु लड़किया उपलब्ध करते है 3 जून 2023 को अपने छोटे पुत्र से मिलने ससुराल आई तो मुझे मेरे पति सास किरण देवी गोतनी शालिनी देवी , भैसुर चंदन चौधरी ने बाल पकड़कर जमीन पर पटक दिया |

और मारपीट किया मैं शोर मचाए कुछ लोग बाहर से आवाज सुनकर अंदर आए मैं किसी तरह जान बचाकर भाग गया मेरे पति एवं भैसुर ने कहा तब तक छोटे पुत्र से नहीं मिलने देंगे जब तक ग्यारह लाख रुपया दहेज का पैसा नहीं दोगे| तब तक घर में कदम नहीं रखने दूंगा की बात कही है| इस मामले को लेकर पिडिता ने थाना में लिखित आवेदन देकर न्याय का गुहार लगाया है| पुलिस पुरे मामले को देखते हुए प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है|
