निर्वाची पदाधिकारी ने नवगछिया थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी
गोपालपुर विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया ने वैशाली जिला के वार्ड नंबर 14 हाजीपुर ग्राम बलुआ कौवारी निवासी अमृतेश कुमार सिंह के विरुद्ध अभद्र व्यवहार करने एवं धमकी देने के मामले में नवगछिया थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.
दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि आम निर्वाचन 2020 के अवसर पर नामांकन प्रक्रिया के पश्चात 17 अक्टूबर को संवीक्षा की तिथि निर्धारित थी. संवीक्षा के क्रम में अमृतेश कुमार सिंह का नामांकन निरस्त हो जाने के उपरांत उसने अपना आपा खो दिया और सामान्य प्रेक्षक महोदय की उपस्थिति में निर्वाची पदाधिकारी 153 गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र अनुमंडल पदाधिकारी नवगछिया को बर्बाद कर देने की धमकी के साथ पद से स्थानांतरण करा देने, कैरियर बर्बाद करने और देख लेने की धमकी दी.
अमृतेश ने ऊंची आवाज में यह भी कहा कि उनके पास बहुत आईएएस – आईपीएस है. आप तो एसडीएम है आपका पावर क्या है ? हम बहुत कुछ कर सकते हैं. जाते जाते अमृतेश में धमकी देते हुए कहा कि आपकी सेवानिवृत्ति बर्बाद कर देंगे. मौके पर मौजूद सामान्य प्रेक्षक से अमृतेश ने पूछताछ किया कि आप किस बैच के आईएएस हैं ? अमृतेश ने कहा कि मेरे रिश्तेदार 98 बैच के आईएएस हैं अब वही आपसे बात करेंगे.
आवेदन के साथ साक्ष्य स्वरूप थाने में घटना का वीडियो फुटेज भी समर्पित किया गया है. मामले की प्राथमिकी नवगछिया थाने में दर्ज कर नवगछिया पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है.