भागलपुर, आज के आधुनिक युग में बिना बिजली के कुछ नहीं हो सकता क्या है स्वास्थ्य विभाग हो शिक्षा विभाग हो बैंक हो या फिर उद्योग धंधे सब चीज के लिए बिजली चाहिए ,एक तरफ जहां तपती गर्मी व चिलचिलाती धूप से तापमान 42 से 43 डिग्री सेल्सियस पहुंच रहा है लोग घरों से लेकर बाहर तक परेशान दिख रहे हैं वही बिजली की समस्या ने इस गर्मी में बड़ी परेशानी खड़ी कर दी है,
इसी बाबत आज ईस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज भागलपुर के तत्वावधान में शहर में बिजली से संबंधित समस्याओं पर आयोजित एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया, इस प्रेस वार्ता में कई बिंदुओं पर वार्ता हुई जिसमें शहर में कई ट्रांसफार्मर जर्जर स्थिति में है कई तारे उलझी हुई है कहीं short-circuit होते हैं तो कहीं कुछ ,जिससे कई दुर्घटनाएं हो रही हैं इस पर.
बिजली विभाग का थोड़ा भी ध्यान नहीं है साथ ही जबसे बिजली विभाग डिजिटल मीटर लगाई है तब से बिजली बिल तिगुना आ रहा है जिससे शहरवासी काफी परेशान दिख रहे हैं अगर स्मार्ट मीटर लगाते हैं तो परेशानी आ रही है नहीं लगाते हैं तो कंपनी परेशान करती है इससे नाराज होकर ईस्टर्न बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज भागलपुर के अधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने एक प्रेस वार्ता रखा और शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि इस पर एक जोरदार आवाज उठाई जाए जिससे आम लोगों को इससे राहत मिल सके और बिजली की सुविधा पर्याप्त रूप में मिल सके।