भागलपुर, बिहार में कला की कद्र हो और होनहारों को प्लेटफार्म मिले तो कई ऐसे युवा है जो मुख्यधारा से जुड़ेंगे और अपनी कला के प्रदर्षन के साथ परिवार को चला सकेंगे। दरअसल ऐसा हम इसलिए कह रहे है कि यह जो टीवी स्क्रीन पर बाँसुरी बजाता हुआ लड़का दिखाई दे रहा है यह सुपौल का है भागलपुर में सड़कों पर.
घूम घूमकर बाँसुरी बेच रहे है और बजा भी रहे हैं बाँसुरी की धुन भी सुंदर बजाता है। उसने बताया कि दिल्ली में उसने तीन महीने क्लास की लेकिन प्लेटफार्म नहीं मिला तो बाँसुरी बेचकर ही रोजगार करते है इस दौरान बजा भी लेते है। इंटर तक पढ़ाई की पिता पर बोझ न बने इसलिए बाँसुरी बेचनी शुरू कर दी। फिलहाल आप इसकी बाँसुरी की तान को सुनिए