विश्वविद्यालय के गार्ड के बिहेव और विश्वविद्यालय के कुलपति के तालिबानी फरमान से तंग आकर छात्रों द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन में जड़ा गया ताला
भागलपुर, तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रण कक्ष के पहले ग्रील को लगा कर रखा जाता है और छात्रों को भेड़ बकरियों की तरह बिहेव किया जाता है, एक तरफ जहां छात्र दूर-दूर से परीक्षा के तहत एडमिट कार्ड व अन्य कागजातों को लेने या फिर मूल प्रमाण पत्र लेने के लिए पहुंचते हैं वहीं उन्हें गार्ड के द्वारा बाहर ही खड़ा रखा जाता है मानो छात्र ने इस विश्वविद्यालय में पढ़ाई कर कोई अपराध कर दिया हो वहीं दूसरी ओर गार्ड से एक कर्मचारी का काम लिया जाता है गार्ड ही छात्रों से.
कागजात लेते हैं और कार्यालय तक पहुंचाते हैं और कार्यालय से उनके कागजातों को छात्र तक पहुंचाते हैं आखिर अपनी परेशानी परीक्षा नियंत्रक से छात्र मिलेंगे नहीं तो अपनी परेशानियों को बताएंगे कैसे? यह कैसा विश्वविद्यालय का तालिबानी फरमान है? जब कार्ड से पूछा जाता है तो उनका कहना होता है मुझे अंदर किसी भी छात्र को नहीं जाने देने की बात कही गई है, ऊपर से ही आदेश है कि कोई अंदर नहीं जाएगा।
इसको लेकर आज विश्वविद्यालय के कई छात्र संगठनों ने हल्ला बोल प्रदर्शन किया और विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन में ताला भी जड़ दिया वहीं प्रदर्शन के दौरान ओम भास्कर रोशन सिंह के अलावे कई छात्र नेता व दर्जनों प्रदर्शनकारी छात्र मौजूद थे।