इनकी मांगे हैं त्रियस्तरीय समिति की अनुशंसा लागू कर भीएलडब्लू /भीईडब्लू समायोजन पर हो नियुक्ति
भागलपुर में बिहार राज्य किसान सलाहकार संघ जिला इकाई भागलपुर का चरणबद्ध आंदोलन निरंतर जारी है , बिहार राज्य किसान सलाहकार संघ के कर्मियों का साफ तौर पर कहना है कि हमें त्रियस्तरीय समिति की अनुशंसा लागू कर वीएलडब्लू/ वीईडब्लू समायोजन पर नियुक्ति की जाए जिससे हम लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत हो और हमलोग आज के आर्थिक युग में.
सरवाइव कर पाए अन्यथा हमलोग अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे वही एक प्रदर्शनकारी किसान सलाहकार ने कहा हम लोग 13 वर्षों से इस में अपना जीवन दिया है और पूरी तन्मयता से काम किया है हम लोगों को मात्र ₹13000 मिल रहे हैं जिससे न तो घर चल पा रहा है ना ही बच्चों का ट्यूशन फी भर पा रहा हूं ना ही स्कूल का फी भर पा रहा हूं इसलिए हम लोगों पर विचार किया.
जाए और त्रियस्तरीय समिति की अनुशंसा लागू कर वीएलडब्लू/ वीईडब्ल्यू समायोजन पर हम लोगों की नियुक्ति की जाए जिससे हम लोग इस आर्थिक युग में ढंग से जी पाए अन्यथा यह अनिश्चितकालीन हड़ताल निरंतर जारी रहेगा वही प्रदर्शन के दौरान दूसरे किसान सलाहकार ने कहा कि कृषि मंत्री को इसकी कोई जानकारी नहीं थी उन्होंने आश्वासन दिया है कि इस पर विचार किया जाएगा लेकिन जब तक इस पर विचार नहीं किया जाता है यह अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।