भागलपुर में स्मार्ट सिटी के तहत सैंडिस कंपाउंड मैदान में बने स्विमिंग पूल में बीते दिनों मोहम्मद शकील का 21 वर्षीय पुत्र मोहम्मद शारिक नहाने के दौरान डूब गया, इस डूबने के समय उस स्विमिंग पूल के पास ना तो कोई ट्रेनर थे ना ही कोई देखरेख करने वाले, 21 वर्षीय पुत्र को खोने के बाद मोहम्मद शकील का रो रो कर बुरा हाल है आज मोहम्मद सारिक के पिता मोहम्मद शकील से मिलने भागलपुर विधायक अजीत शर्मा उनके घर पहुंचे और उन्हें.
ढांढस बंधाया, वही भागलपुर विधायक अजीत शर्मा ने कहा कि यह स्विमिंग पूल जब ओलंपिक के अवसर पर बना है तो इसमें नए बच्चों को जाने की अनुमति नहीं देनी चाहिए यह पूर्णरूपेण स्विमिंग पूल बालों की गलती है इस पर उच्च स्तरीय जांच बैठा कर जो साक्ष्य सामने आएगा दोषियों को विधि संबद्ध उस पर कार्रवाई की जाएगी वहीं उन्होंने कहा स्मार्ट सिटी के तहत बने स्विमिंग पूल में जब वहां कुछ बच्चे नहा रहे थे तो वहां पर प्रशिक्षक और गार्ड का रहना अति आवश्यक था अगर प्रशिक्षक और गार्ड रहते तो.
शायद यह घटना नहीं होती वही मोहम्मद शारिक के पिता मोहम्मद शकील नहीं बताया कि वहां की व्यवस्था बिल्कुल भी अच्छी नहीं है मैं जब मायागंज पहुंचा तो मेरे बेटे ने दम तोड़ चुका था उसके बाद स्मार्ट सिटी के कुछ लोग हमें डराने धमकाने की भी कोशिश की है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट को भी कमजोर कर दिया वही उनके पिता रोते बिलखते विधायक से अनुरोध करते दिखे और उनका कहना था कि मुझे इंसाफ चाहिए और दोषियों पर कार्रवाई हो।