नवगछिया के गोपालपुर प्रमंडलीय आयुक्त दयानिधान पांडे ने शनिवार को गोपालपुर प्रखंड में प्रखंडस्तरीय अधिकारियों के अभिलेखों की जांच अलग-अलग किया.मनरेगा ,एमओ,सीडीपीओ, बीडीओ, सीओ सहित सभी विभाग के अधिकारियों के अभिलेखों की जांच उनके समक्ष किया.उन्होंने प्रखंड प्रमुख को भी बुलाकर प्रखंड के क्रिया कलापों की जानकारी ली तथा आम लोगों की समस्याओं को सुना व लिखित आवेदन प्राप्त कर अधिकारियों को समाधान करने का निर्देश दिया.इसके पूर्व उन्होंने मकंदपुर पंचायत म् मनरेगा से बनाये गये दो तालाबों का निरीक्षण कर मनरेगा मजदूरों से जानकारी ली.
बताते चलें कि मकंदपुर पंचायत के वार्ड नंबर आठ में मनरेगा से तालाब की साफ सफाई कर सरकारी राशि की निकासी कर लिया था.ग्रामीणों ने इस संबंध में बीडीओ गोपालपुर को लिखित आवेदन देकर उचित कार्रवाई की गुहार लगाई थी.लेकिन किसी तरह की कार्रवाई नहीं की गयी.आयुक्त ने ग्रामीणों की शिकायत के आलोक में उक्त पोखर का निरीक्षण कर ग्रामीणों से मामले की जानकारी ली.मकंदपुर पंचायत के ही लत्तीपाकर विषहरी स्थान के निकट अमृत सरोवर योजना से तालाब के निर्माण कार्य में अनियमितता की शिकायत पर उन्होंने मामले की जांच कर मजदूरों से भी.
पूछताछ किया .उन्होंंने इस मामले में मनरेगा पीओ, जेई व पीआरएस पर जांंच पूरी होने पर कार्रवाई करने की जानकारी दी.इसके बाद उन्होंने सैदपुर पंचायत में कचरा प्रबंधन इकाई का निरीक्षण करने के बाद प्रखंड मुख्यालय में भागलपुर जिले के पहले प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया.मौके पर जिला के वरीय पदाधिकारी गण,नवगछिया एसडीओ उत्तम कुमार, एसडीपीओ दिलीप कुमार, डीसीएलआर वगैरह की मौजूदगी देखी गयी.