नारायणपुर प्रखंड के शिल्प प्रशिक्षण भवन में सोमवार की दोपहर खरीफ महाअभियान के अंतर्गत प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह उत्पादन कार्यक्रम आयोजित किया गया.जिसमें बीएओ महेन्द्र कुमार राय ने उपस्थित किसान से कीटनाशी एवं जैविक विधि से खेती करने के बारे में बताया.सहायक तकनीकी प्रबंधक सन्नी कुमार ने किसान सम्मान निधि व आत्मा की संचालित योजना.
खाद्य सुरक्षा समूह के बारे में विस्तृत चर्चा किया.प्रभारी उद्यान पदाधिकारी गौरव कुमार ने बीज व फसल चक्र के बारे में बताया.जीविका भीआरपी गौतम गोविंदा ने श्री विधि ,सुमन कुमारी व श्वेता कुमारी ने किचन गार्डन पर चर्चा किया. मौके पर लेखापाल आरोही अभिनव, कार्यपालक सहायक अभिमन्यु कुमार, प्रखंड प्रमुख रिंकू देवी ,अशोक यादव , मंटू यादव समेत अन्य किसान मौजूद रहे.