नारायणपुर – भ्रमरपुर ठाकुरबाड़ी प्रांगण में सोमवार की सुबह मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान आयुष मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से सत्यभामा योग एवं एक्यूप्रेशर सेंटर ट्रस्ट के बैनर तले योगोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम का विधिवत शुरुआत जिला स्वास्थ्य प्रतिनिधि आनंद कुमार, प्रो. प्रेम कुमार मिश्रा, अरविंद मिश्रा,ब्रजेश मिश्रा, डा. सुभाष कुमार विद्यार्थी व सुबोध मिश्रा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. इसके पश्चात वैदिक प्रार्थना , सूक्ष्म व्यायाम, खड़े होकर किये जाने वाला आसन , बैठकर व लेटकर किये जाने वाला आसन , प्राणायाम एवं संकल्प के साथ शांति मंत्र का पाठ किया गया.
बीएनवायएस एशोसिएशन के सचिव डा उमेश कुमार उषाकर कहा कि अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के एक सौ काउंट डाउन के तहत देश भर में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. जिसमें आदि योगी शिव की मंदारगिरी व अष्टावक्र की धरती भागलपुर जिला के नारायणपुर प्रखंड के भ्रमरपुर गांव में नौवां काउंट डाउन के तहत योगोत्सव के रूप में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इससे पूर्व मधुबनी में पैंतीसवां , पश्चिम चंपारण में बयालिसवां काउंट डाउन के तहत कार्यक्रम आयोजित की जा चुकी है.
बताया जाता है कि 21 जून 2015 पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुरूआत के बाद पहला अवसर है कि बिहार के तीन जिले का चयन इस तरह के कार्यक्रम के निमित्त हुआ. डा. सुभाष कुमार विद्यार्थी ने कहा कि G20 का लक्ष्य एक पृथ्वी, एक परिवार व एक भविष्य वसुधैव कुटुंबकम से प्रेरित है उसी तरह योगोत्सव का लक्ष्य हर घर योग हर दिन योग है. कुमारी मालविका ने बताया कि पैंतालीस मिनट कामन योग प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया गया.विभिन्न जिलों से पहुंचे प्रतिभागियों के बीच उत्कृष्ट आसन में चयनित प्रतिभागियों को मेंमोंटों व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया. सुकृति नंदा की सुंदर योग नृत्य ने सबका मनमोह लिया. वहीं नियत समय पर विश्वभर में प्रसारण के लिए वेबकास्टिंग किया गया.
एम्बुलेंस दल कार्यक्रम स्थल पर डटा रहा.सुबोध मिश्रा ने बताया कि कार्यक्रम में सहयोगी संस्था के रूप में साईं काॅलेज ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट मधुबनी , बीएनवायएस, नेहरू युवा केन्द्र के स्वयंसेवकों , जयप्रकाश महाविद्यालय नारायणपुर व एलएमबीजे महिला महाविद्यालय के एनएसएस वालंटियर, शिवप्राणमैटी मिशन ऑफ इंडिया , युवा मंडल युवा मठ , मां दुर्गा यूथ कल्ब , आशा कार्यकर्ता , पीएचसी नारायणपुर,
एनसीसी समेत अन्य ग्रामीण युवाओं ने सहयोग प्रदान किया.मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक शंकर पासवान, हिमांशु मोहन मिश्र, मनोहर झा , रंदीप राजन,अनुज मिश्रा, हरिकिशोर दास ,मृत्युंजय झा ,नेहा कुमारी , सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहें.