नवगछिया : एनजीओ समाज उन्नति समूह के एजेंट ने ऋण वसूली का 10 लाख रूपये से अधिक राशि लेकर फरार हो गया. समूह की महिलाओं को जानकारी मिलते ही कैनरा बैंक में आकर हंगामा किया. बताया गया कि एजीओ समाज उन्नति समूह में महिलाओं कैनरा बैंक के माध्यम से ऋण दिलाया जाता था. एक समूह में छह महिलाएं होती थी। इन महिलाओं के विकास के लिए प्रत्येक महिला को 30 हजार से लेकर 60 हजार रूपये तक बैंक के माध्यम से एनजीओ समाज उन्नति समूह के द्वारा ऋण दिलवाया जाता था.
एनजीओ के एजेंट समस्तीपुर जिला के दलसिंह सराय थाना के पिपरपांती क्योटा निवासी अमरेश कुमार समूह की महिलाओं से ऋण वसूली कर बैंक में जमा करता था. किंतु एजेंट के द्वारा ऋण वसूली कर बैंक में जमा करने के बजाय अपने पास रख लिया. एजेंट ऋण वसूली का रूपये लेकर फरार हो गया. ऋण वापस नहीं मिलने पर बैंक के द्वारा समूह की महिलाओं को नोटिस जारी किया. नोटिस मिलने के बाद महिलाएं बैंक आकर पता किया तो बताया गया ऋण वसूली का जमा नहीं किया गया. जबकि महिलाओं का कहना था कि हम लोग प्रत्येक माह ऋण एजेंट के माध्यम से जमा करते थे.
हम लोगों के पास एजेंट ही ऋण वसूल करने के लिए जाता था. अद्यन उन्नति समूह की महिलाओं ने ढाई लाख रूपये ऋण लिया था. ऋण का पूरा रूपये एजेंट के माध्यम से जमा कर दिया था. किंतु बैंक में अभी भी ऋण का रूपया बकाया दिखाया जा रहा है. रेणू देवी सहयता समूह की महिलाओं डेढ़ लाख रूपये ऋण लिया था. महिलाओं ने एजेंट के माध्यम से 30 हजार रूपये जमा किया. किंतु बैंक में ऋण बकाया दिखाया जा रहा है. महिलाए खुश्बू खातुन, सीमा खातुन, शबनम खातुन, शहनाज खातुन, सुनीता देवी,
मंजू देवी, नीलम देवी, ज्योति देवी, रिंकी देवी ने बताया कि एजेंट के द्वारा ऋण वसूली कर बैंक में रूपये जमा नहीं किया गया। बैंक मनैजर की मिलीभगत से एजेंट रूपये का गबन किया है। कैनरा बैंक के शाखा प्रबंधक विद्यापति ठाकुर से इस संबंध में बात किया गया तो उन्होंने कुछ भी बताने से इंकार कर दिया। नवगछिया थानाध्यक्ष भारत भूषण ने बताया कि पीड़ित महिलाओं के द्वारा कोई भी आवेदन थाना को नहीं मिला है। इस संबंध में पीड़ित महिलाएं आवेदन देती हैं पुलिस मामले की जांच कर आरोपित पर कार्रवाई करेगी।