नवगछिया पुलिस को मिली बड़ी सफलता
नवगछिया पुलिस जिला के इस्माइलपुर थाना के लक्ष्मीपुर में पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेन किया. इस संबंध में नवगछिया एसपी कार्यालय में डीएसपी मुख्यालय सुनील कुमार पांडे, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार ने पीसी कर जानकारी देेते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि लक्ष्मीपुर निवासी अनिल मंडल हथियार बनाकर खरीद बिक्री करता है. सूचना के सत्यापन के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया गया.
पुलिस को देखकर अनिल यादव, दिलखुश याव भागने में सफल रहा. अनिल यादव के घर की तलाशी लिया तो उसके घर से भारी मात्रा में हथियार व गोली बरामद किया गया. उसके घर से देशी रायफल एक, देशी जर्सी एक, देशी कट्टा तीन, पिस्टल एक, मिसफायर गोली छह, खोखा दो, अद्धनिर्मित देशी कट्टा का बट सात, अर्द्धनिर्मित देशी कट्टा का बैरल 10, बिंडोलिया एक, हथियार बनाने का उपकरण, मोटरसाइकिल बरामद किया गया.
छापेमारी दल में इस्माइलपुर थानाध्यक्ष एजाज रिजवी, खरीक थानाध्यक्ष सुबेदार पासवान, इस्माइलपुर अपर थानाध्यक्ष शशिभूषण कुमार, अपर थानाध्यक्ष परवत्ता अविनाश राउत, बज्र प्रभारी सतीशचंद्र सिंह मौजूद थे. दोनो आरोपित के विरूद्ध आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी दर्ज इस्माइलपुर थाना में दर्ज की गई है. पुलिस दोनो आरोपित के अपराधिक इतिहास का पता लगा रही है. अनिल यादव का दिलखुश यादव भांजा है. पुलिस दोनो आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी कर रही है.
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि कल इस्माइलपुर में एक लूट की घटना हुई. उसी का हम लोग अनुसंधान कर रहे थे. हम लोगों को कुछ संदिग्धों का पता चला. इसी दौरान हम लोगों को पता चला कि अनिल यादव का आचरण संदिग्ध है. वह शराब के धंधे में लिप्त है. उसके घर पुलिस छापेमारी करेगी तो उसके घर से भारी मात्रा में हथियार बरामद हो सकता हैं. सूचना के सत्यापन के लिए उसके घर को अच्छे तरह से पुलिस ने घेराबंदी किया। अनिल यादव घर पर छत पर सोया हुआ था.
गांव में पुलिस को देखकर कुत्ता लगने लगा था। जिससे अनिल यादव व दिलखुश यादव फरार हो गया. दिलखुश यादव कटिहार का रहने वाला है. उसका अपराधिक इतिहास है. वह पोठिया थाना में लूट के मामले में जेल जा चुका है. बाहरी मिस्त्री घर आकर अनिल यादव के घर हथियार बनाता था. अनिल यादव ने नया घर बनाया है। अनिल यादव पर पीएमएलए के तहत प्रस्ताव भेजा जायेगा.