गोपालपुर विधानसभा चुनाव के लिए बनाये विभिन्न विद्यालयों मे मतदान केन्द्र के निरीक्षक के दौरान बाबू टोला कमलाकुंड मध्य विद्यालय सेक्टर मजिस्ट्रेट के निरीक्षण के दौरान लगातार पाँच दिनों तक उक्त विद्यालय में ताला लटका मिला.
जिस कारण उक्त विद्यालय स्थित मतदान केन्द्र पर मूलभूत सुविधा जैसे चापाकल, शौचालय, रैम्प, बिजली व उपस्कर का भौतिक सत्यापन नहीं किया जा सकता. सेक्टर मजिस्ट्रेट ने ततकाल इसकी शिकायत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी विजय कुमार झा से किया. उन्होंने ततकाल उस विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक को शोकाउज करते हुए बीडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी प्रियंका को दी.
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि सोमवार को निरीक्षण के दौरान मध्य विद्यालय धरहरा में ताला लटका मिला. प्राथमिक विद्यालय सिंघिया मकंदपुर में अंजू राय व उर्दू मध्य विद्यालय लत्तीपाकर मसजिद के पास में रूबी कुमारी, विसरक ख़ातून व सबाह उननसर बिना किसी सूचना के गायब मिले.
उन्होंने कहा कि बिना सूचना के गायब रहना व विद्यालय का नहीं खुलना गंभीर अनुशासनहीनता है. ततकाल शोकाउज किया जा रहा है. संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर कडी कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि निर्देश के बावजूद मध्य विद्यालय मालपुर को साफ -सुथरा नहीं किया गया है. विद्यालय में काफी गंदगी है. शौचालय भी काफी गंदा है.
उन्होंने बताया कि प्रधानाध्यापक को दो दिनों के अन्दर व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है. अन्यथा विभागीय कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के महापर्व के संपन्न होने के बाद विद्यालयों में पठन-पाठन को सुचारू रूप से प्रारंभ करवाया जायेगा.